Canadian woman chases down thief then buys him coffee. A Canadian woman who successfully chased down a wallet-snatcher only to treat him to a cup of coffee has explained in a series of interviews why she chose kindness over taking punitive action. Watch this video for more details.
कनाडा की रहने वाली टेस अपने ऑफिस से वापस लौट रही थीं जब उनके साथ एक अजीबो-गरीब घटना घटी। टेस ऑफिस से बाहर गई थीं तभी उन्हें किसी की आवाज सुनाई थी, पकड़ो चोर, उसने मेरा पर्स चुरा लिया है। वह तुरंत ही रुकीं और इसके बाद उन्होंने कुछ ही दूरी पर उस चोर को पकड़ा लिया। लेकिन चोर के साथ उन्होंने बाद में कॉफ़ी पी | क्या है पूरा मामला जानने के लिए देखें ये वीडियो |